कभी हसरत थी आसमां को छूने की,
अब तमन्ना है आसमां के पार जाने की.
Pages
▼
18 अक्टूबर 2020
भ्रमों का टूटना आवश्यक है
व्यक्तित्व विकास के लिए भ्रमों का टूटना आवश्यक होता है. यदि ऐसा नहीं हो रहा तो व्यक्ति लगातार भ्रम में जीते हुए अपना विकास-पथ नहीं चुन पाता है. भ्रमों का टूटना उसे जीवन की, समाज की सत्यता से परिचित करवाता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें