कभी हसरत थी आसमां को छूने की,
अब तमन्ना है आसमां के पार जाने की.
Pages
▼
13 सितंबर 2011
उत्तर-प्रदेश में नईं गृह कर दरें प्रस्तावित -- नया फंदा जनता के गले के लिए
उत्तरप्रदेशशासनसेगृहकरकीनईंदरेंप्रस्तावितकीगईंहैं। इनपरआपत्तियांऔरसुझाव 30 सितम्बर 2011 तकमांगेगएहैं... नईं दरें सरकारी निरंकुशता और तानाशाही का नमूना हैं। कृपया अपने अधिकारों को पहचानें और इन प्रस्तावित दरों का विरोध करें...खुद करें और अपने साथियों, रिश्तेदारों को भी इस फंदे में फंसने से बचाएं..सचेत करें। ACTION AGAINST CORRUPTION द्वारा जनहित में जारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें