Pages

04 फ़रवरी 2011

अरे वाह! चिट्ठाजगत शुरू हो गया....




आज सुबह लगभग 6.40 परअपने कंप्यूटर को खोल इंटरनेट पर काम करने के बाद अपने ब्लॉग पर आये तो देखा कि चिट्ठाजगत का लोगो चमक रहा है, साथ में सक्रियता भी दिख रही है। तुरंत चिट्ठाजगत पर गए.............
अरे वाह! ये तो शुरू हो गया..............
तुरंत कैमरे से चित्र भी ले लिए........ये देखो...
अभी कुछ विशेष काम है, इस कारण बस इतना ही, आप चित्र देखो




6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छा हुआ कि चिट्ठाजगत प्रारंभ हो गया है, उम्मीद है कि जल्द ही ब्लोगवाणी भी प्रारंभ हो जायेगा

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छा हुआ कि चिट्ठाजगत प्रारंभ हो गया

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह जी वाह , बड़ी सुन्दर खबर सुनाई , हम तो जी उट्ठे हैं , कोई मित्र लौट आया है जैसे ...खबर सच्ची ही हो ..दुआ करते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी खबर सुनाने के लिए....आपको बहुत-बहुत धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं