Pages

25 नवंबर 2010

आज डॉ0 आदित्य कुमार जी का जन्मदिन है -- शुभकामनायें


आज डॉ0 आदित्य कुमार जी का जन्मदिन है।


आपको बताते चलें कि वर्तमान में डॉ0 आदित्य जी ब्लाग पर सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। अपने निजी ब्लॉग PEARLS OF THOGHT के अलावा बुन्देलखण्ड की साहित्यिक धरोहर को सुरक्षित रखने के प्रयास में साहित्यिक धरोहर नामक ब्लॉग का भी संचालन कर रहे हैं।

जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि डॉ0 आदित्य जी गत वर्ष उत्तर प्रदेश राजनीति विज्ञान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए थे। उत्तर प्रदेश राजनीति विज्ञान परिषद को विश्व पटल पर लाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर ब्लॉग UP Political Science Association के माध्यम से परिषद का कार्य शुरू किया।

डॉ0 आदित्य कुमार जी वर्तमान में दयानन्द वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।


आज 25 नवम्बर को उनके जन्मदिन पर उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना हम सभी लोग करते हैं। आशा है कि ब्लॉग जगत उनके विचारों से सदा ही लाभान्वित होता रहेगा।




1 टिप्पणी: