Pages

30 अक्टूबर 2010

इन युवाओं से कुछ सीखो पुरातनपंथी देशवासियों -- यही विकास है, आधुनिकता है


आई आई टी में हुआ एक ड्रामा और इसके बाद शुरू हुई बहस। कुछ कहना नहीं है बस वही ड्रामा दिखाना है। इसका समर्थन करने वाले इस ड्रामे में शामिल लड़कियों की जगह अपनी बहिन बेटियों को खडा करके इसका समर्थन करें तो बेहतर रहेगा।

जय भारत, जय युवा




-----------------------------------------
इस वीडियो को आप सभी ने देखा होगा। यदि बोर हुए हों तो माफ़ करियेगा। देश के भविष्य की तस्वीर बनाई जा सकती है।
साभार यू ट्यूब से
----------------------------------------
कल रविवार के कारण क्षेत्र का दौरा नहीं, अवकाश भी नहीं बाक़ी काम निपटाना है। पोस्ट विश्लेषण का काम भी वाधित रहेगा चुनाव तक, क्षमा करियेगा।

1 टिप्पणी:

  1. चलिये आपकी शर्त लगा के देख ली, उसके बाद भी हमें कुछ बुरा नहीं लगा। मीडिया का काम था मुद्दे को भडका देना सो उन्होने भी अपने धर्म का पालन किया। अब सब सही है।

    जवाब देंहटाएं