Pages

20 फ़रवरी 2010

मिट्टी के माधौ ने शेरों को दिखाए दाँत


मिट्टी के माधौ ने मिट्टी की सहायता से शेरों को दांत दिखाए भारतीय क्रिकेट टीम की जीत आपको क्या असली दिखी? वही स्पिन का जादू, वही पिच की कारीगरी।
अरे! ये हमारे शेर (जो मीडिया के द्वारा बनाए जाते हैं कभी गीदड़ तो कभी शेर) क्या अपनी कारीगरी से जीतने का दम रखते है?
चलो जश्न मनाएं, कम से कम हम यहाँ तो नंबर एक हैं......
हिप-हिप हुर्रे, हिप-हिप हुर्रे, हिप-हिप हुर्रे......

================================
चित्र गूगल छवियों से साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें