Pages

23 जनवरी 2010

आइये संकल्प लें - नेताजी सुभाषचंद्र बोस कि गरिमा के विरुद्ध कोई कार्य न करेंगे



हम नेताजी सुभाषचंद्र बोस को आदर्श माने, उनके कार्यों का अनुसरण करें, उनकी जीवटता से कुछ सीखें, नई पीढ़ी को उनका सम्मान करना सिखाएं, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी
हो ये रहा है कि ये सब कुछ भुला कर हम उनकी मौत को विवाद बना कर उनके व्यक्तित्व का अपमान कर रहे हैं
आइये संकल्प लें कि ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जो नेताजी सुभाषचंद्र बोस के गरिमामयी व्यक्तित्व के विरुद्ध हो

=======================
चित्र गूगल छवियों से साभार
=======================
पूरा लेख विस्तार से यहाँ से पढ़ा जा सकता है
दस्तावेज़
शब्दकार

1 टिप्पणी:

  1. आपने सही लिखा दस्तावेज मे . वह अपमान करते है नेता जी क जो मान्ते है नेता जी सन्धि की वजह से सामने नही आये .नेताजी इतने कम्जोर नही थे कि युध बन्दी के डर से छुप कर जीवन बिताते

    जवाब देंहटाएं