Pages

05 नवंबर 2009

इन चित्रों को जरूर देखिएगा - आश्चर्यजनक हैं.....

इस पोस्ट में कुछ चित्र हैं आपके दर्शनों के लिए।
हमारी एक परिचित हैं अंजलि दीवान जीशिमला, हिमाचल प्रदेश में रहतीं हैं और शिमला में ही एक डिग्री कॉलेज में अध्यापन कार्य से जुड़ीं हैं
उन्हीं के द्वारा समय-समय पर मेल के द्वारा हमें बड़ी ही सुंदर-सुंदर तस्वीरें भेजी जातीं हैं। पिछले दिनों उनकी तरफ़ से बहुत से चित्र मिले। इन चित्रों में एक व्यक्ति को अदृश्य रूप में दिखाया गया हैये किसी ट्रिक फोटोग्राफी का कमाल नहीं है ही किसी तरह की कलावाजीये पेंटिंग का एक नायब नमूना है
आप भी आनंद लें कुछ चित्रों का, विशेष रूप से चित्र 4 तथा चित्र 5 का

(चित्र 1)

----------------------------------------------
(चित्र 2)

----------------------------------------------
(चित्र 3)
----------------------------------------------
(चित्र 4)
----------------------------------------------
(चित्र 5)

----------------------------------------------
कहिये आनंद आया? धन्यवाद अंजलि जी को.............

6 टिप्‍पणियां: