Pages

30 जून 2009

राखी ने बनाया अप्रैल फूल....????

राखी ने बनाया अप्रैल फूल....????

इस वीडियो को हमारे एक मित्र ने भेजा था। इधर समझ नहीं आ रहा था कि आप लोगों तक इसे कब भेजा जाये। तभी खबर मिली कि राखी स्वयंवर कर रही है। लगा कि कहीं फूल तो नहीं बनाया जा रहा है? बस मौका यही समझ आया इस वीडियो को दिखाने का।

(यह बस एक मजाक के तौर पर है, यदि किसी की भावनायें आहत हों तो हम क्षमा चाहते हैं।)

8 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा बिन मौसम बरसात जून की इतनी भारी गर्मी मे अप्रइल फूल वो भी राखी का राम राम----

    जवाब देंहटाएं
  2. बङी मजेदार वीडियो है हा हा हा देख कर मजा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  3. बङी मजेदार वीडियो है हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  4. शुक्र है फूल ही बनाया
    राखी तो राखी है
    अगर कांटा ही बना देती
    या कांटों पर बिठा देती
    तो क्‍या कर लेते
    वैसे वीडियो नहीं चल पाया।

    जवाब देंहटाएं
  5. यहाँ उदयपुर में राखी कांटा लिए बैठी है कि कोई मछली फँस जाए। लेकिन लगता है कि रावण भी आएगा तो वह भी पनाह मांगेगा। बढिया विडियो बनाया है। इस देश के रावणों को अब डरना चाहि‍ए, राखी जो आ गयी है।

    जवाब देंहटाएं