Pages

13 मई 2009

लोकतंत्र की समाप्ति और हमारी बेताबी ड्रामा देखने की

लोकतन्त्र की आज समाप्ति हो गई। घबराइये नहीं, कोई सैनिक शासन लागू होने नहीं जा रहा है। आज चुनाव समाप्त हो गये हैं। अब आम जनता के हाथ से गेंद निकल कर नेताओं के पाले में पहुँच गई है। वैसे भी लोकतन्त्र चुनावों में पराजित हो ही चुका है; कम मतदान होने के कारण। सोचिए कि 45-50 प्रतिशत लोगों द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था जताना क्या लोकतन्त्र की पराजय नहीं है?
वैसे भी जितना लोकतन्त्र बचा था वह अब समाप्त हो गया है। अब नेताओं के मिलने-मिलाने के, बैठक करने के दौर, चाय-पानी के दौर शुरू हो चुके हैं। अब आम जनता के हाथ में इतना ही है कि वह खाली बैठे तमाश देखे और बाद में सरकार के पक्ष में या विपक्ष में अपनी राय व्यक्त करे।
कौन बनायेगा सरकार? कौन होगा प्रधानमंत्री? कौन-कौन होगा सरकार में शामिल? ये सवाल हैं जिनका उत्तर सिर्फ नेताओं के हाथ में ही है। (याद कीजिए चल रही लोकसभा के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के बाद का पूरा ड्रामा) चलिए हाथ पर हाथ रखकर बैठिये और दो दिन बाद पूरे दिन टीवी के सामने बैठ कर अपना दिन खराब करियेगा। पूरे दिन में दस बारह कप चाय के सुड़कियेगा। जिनकी शादी हो गई है वे अपनी पत्नी की और जो अभी तक इससे लाभान्वित नहीं हुए हैं वे बार-बार चाय की फरमाइश करने पर घर की अन्य महिलाओं से फटकार सुनने को भी तैयार रहें।
परिणाम के बाद आप मुँह खोल कर ही अगले कदम का इंतजार करियेगा क्योंकि ये तय बात है कि नतीजा आपकी आशा के अनुरूप नहीं होगा। यही तो लोकतन्त्र है। (नहीं भाई लोकतन्त्र नहीं कहिए)

आज इस बार की अन्तिम चुनावी चकल्लस-

हमने अपनी चाल चल दी अब उनकी बारी,
देखो सरकार बनाने की आती किसकी बारी,
फैसला हो कुछ भी वे तय कर बैठे हैं,
होगा किसका दरबार और कौन होंगे दरबारी।

2 टिप्‍पणियां:

  1. hi sir i am also a sengar rajput
    i need help from other sengar rajput to diversify our community. i want information of our clan, whatever you have and please post it on wikipedia or mail it to me . my email id is prashantaspire@gmail.com
    and encourage other to do this

    जवाब देंहटाएं
  2. bilkul sahi kahaa, is DRAAME men aur koi BLOGGER aapke sath nahin hai, akele TAAPTE rahiye.

    जवाब देंहटाएं