Pages

05 मई 2009

सारी एकाउंट हैज बीन डिसएबल्ड

कल बहुत खुशी हुई कि चलो ब्लाग पर लिखते-निखते एक वर्ष हो गया है। आज सुबह अपनी इस पोस्ट पर आये लोगों के बधाई और शुभकामना संदेशों के अत्तर देने के लिए ब्लागर पा साइन-इन करने चले तो संदेश ''लाल रंग'' में लिखा मिला कि सारी एकाउंट हैज बीन डिसएबल्ड। हम तो पहले चैंके कि शायद कुछ गलत-सलत बटन दब गई है।। दो-तीन बार और ट्राई किया पर परिणाम वही, तब लगा कि कुछ ज्यादा बड़ी गड़बड़ हो गई है।
गूगल को उनके कहे अनुसार सारी कार्यवाही कर दी है, देखो क्या होता है?
इस पोस्ट को मेल के द्वारा भेज रहे हैं माना कि यह तो पब्लिश हो जायेगी पर हमारे दूसरे ब्लाग का क्या होगा पता नहीं?
चलिए तब तक यही सही।
हो सकता है कि एक दो दिन में इस कमी को दूर न किया जा पाया तो हम दूसरा एकाउंट बनाकर आपके सामने हुगामा काटने आयेंगे।

3 टिप्‍पणियां:

  1. u must be seeing a tab on the dashboard showing the inactive blog please click that tab and it will go directly to google to unlock your blog

    जवाब देंहटाएं
  2. कुमारेंद्र जी, ऐसा नहीं होगा। आपने कार्यवाही कर दी है तो आपका खाता ज़रूर बहाल होगा। और अकाउंट पूरी तरह से डिसेबल होता तो ई-मेल पोस्टिंग भी संभव नहीं होती.. आपका अकाउंट जल्द से जल्द बहाल होने की शुभाकांक्षा रखते हैं.. आभार

    जवाब देंहटाएं