Pages

08 अप्रैल 2009

दो करोड़ की संपत्ति बना कर दिखाओ

यदि आपका मासिक वेतन कोई दस-पन्द्रह हजार रुपये है और आपके पास कुल सम्पत्ति लगभग 60 लाख रुपये के आसपास है तो बतायें कि आपकी यह सम्पत्ति कितने वर्षों में चार गुनी (लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक की) हो जायेगी?
क्या ऐसा मात्र चार-पाँच वर्षों में हो सकता है? हुआ है, हमारे देश के युवराज के साथ। आप ऐसा करके दिखाइये?


चुनावी चकल्लस-

गर्म लोहे पर चोट करना चाहते हैं,
वोट के नाम पर लड़ाना चाहते हैं,
जन सेवा करने का कोई जज्बा नहीं,
सेवा के नाम पर मेवा खाना चाहते हैं।

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्या करेंगें सेंगर जी सम्पत्तियां बना के।
    मैं भला मेरा चैन भला। रात भर सो तो पाते हैं ना।

    जवाब देंहटाएं
  2. इस ढंग की बचत तो नेता ही कर सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं