आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हो गई है, विदेश में। देशी आयोजन, विदेशी धरती, क्या कमाल है? इस विषय पर हमारे बड़े भाईसाहब डा0 प्रदीप सिंह राठौड़ का कहना है कि ‘‘सुरक्षा के कारणों को लेकर आईपीएल अब विदेशों में खेला जायेगा। कल को यह भी सुनने को मिलेगा कि आतंकवाद के डर से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लंदन में फहराया जायेगा।’’
चुनावी चकल्लस-साम दाम से काम करें,
दण्ड की कोई बात नहीं,
वोट अभी हैं चाहिए,
अभी करे कोई घात नहीं,
पहले अपना काम निकालें,
जनता पर विश्वास जमा ले,
सत्ता मिलते हों उड़नछू,
आते है फिर हाथ नहीं।
सही है ...
जवाब देंहटाएं