Pages

10 मार्च 2009

होली को क्या ऐसे ही मनाते हैं?

होली पर सौहार्द्र के संदेश भेजना,
शुभकामनायें देना, फोन करना, एस एम एस करना,
पुरुष वर्ग द्वारा ‘‘होली है’’ का नारा लगा कर शराब तथा दूसरे नशों में मस्त रहना, (कुछ महिलायें भी इसमें शामिल हैं)
महिलाओं द्वारा गुझिया, पापड़ी, चाय, खाना आदि की तैयारी में लगे रहना,
बच्चों द्वारा घर की छत पर चढ़कर पिचकारी, गुब्बारों से रंग फेंकना,
अब होली ऐसे ही मनाई जाती है....क्या अब होली ऐसे ही मनाई जायेगी.....क्या यही होली कहलायी जायेगी?


‘‘‘‘‘‘होली है’’’’’’

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपको होली की ढेरों रंग बिरंगी शुभ कामनाएं.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. Kya kaha jaay,yahi dekh to man vitrishna se bhar jata hai....

    Khair chaliye ham in sabke bina hi holee ka vastvik aanand len...

    Sapariwaar holee ki shubhkaamna.

    जवाब देंहटाएं