Pages

15 नवंबर 2008

आ गए है बापस

सभी ब्लॉग-मित्रों को नमस्कार. अपनी 100 वीं पोस्ट के तुंरत बाद ही पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्त हो गए. दो दिन बाद ही फुर्सत पाये तो एक डाक मिली जिसके द्वारा मालूम पडा कि हमें एक इंटरव्यू देने जाना है.......14 नवम्बर को. महत्वपूर्ण इंटरव्यू था इस कारण पूरी तैयारी से जुट गए. ब्लॉग बंद कर दिया, मेल देखनी बंद कर दी, पोस्ट पर जाकर टिप्पणी करनी बंद कर दी................अब आप सबके बीच आज ही इंटरव्यू देकर लौटे हैं. विगत 10-15 दिनों का कोटा जल्दी ही पूरा होगा.
इंटरव्यू अच्छा हुआ पर जैसा कि हर जगह का हाल है यहाँ ही वही हाल था. परिणाम जो होगा आपको बताएँगे..........अभी बस इतना ही..........शेष कल से. तब तक सबको अच्छे फल प्राप्ति के लिए शुभकामनायें.

7 टिप्‍पणियां: