16 मार्च 2013

सात सौवीं पोस्ट के रूप में ग़ज़ल - जाते जाते भी दिल में ये आस छोड़ जाओगे

ये हमारी सात सौवीं पोस्ट है, इस ब्लॉग की. मई २००८ में बनाये गए इस ब्लॉग पर लगातार विभिन्न विषयों पर कुछ न कुछ लिखा जाता रहा. आप सभी लोगों का स्नेह, आशीष सदैव मिलता रहा.
अपनी इस सात सौवीं पोस्ट के रूप में अपनी लिखी एक ग़ज़ल आपके सामने>>>>
++++++++++++++++++++++++



जाते जाते भी दिल में ये आस छोड़ जाओगे,
हम पुकारेंगे तुम्हें और तुम कर लौट आओगे.

देख ही लेता एक बार तो तुम्हें जी भर कर,
सोचा न था तुम इतनी जल्द छोड़ कर जाओगे.

आसान नहीं होता अपना बनाकर छोड़ देना,
तुम इतनी सी बात को कब समझ पाओगे.

बेचैन करेगी तन्हाई में जब हमारी चाहत तुम्हें,
उस घड़ी अपने बेचैन दिल को कैसे समझाओगे.

मेरे दिल की चुभन से थोड़ी तड़प तुम्हें भी होगी,
अपने आंसुओं का सबब लोगों को क्या बताओगे.

चाह होने पर खुदा की ढूँड़ लेते हैं पत्थरों में,
मैं गया वक्त नहीं हूँ कि मुझे ढूँड़ नहीं पाओगे.

कभी एहसास जगे गर दिल में हमसे मिलने का,
आँखें बंद करोगे तो अपने आसपास ही पाओगे.

दुआ फिर भी तुझे देंगे हमें छोड़ कर जाने वाले,
हम जैसा कोई और इस जहाँ में ढूँड़ नहीं पाओगे.

++++++++++++++++++++++++++++
आशा है कि आपको पसंद आएगी. आप सभी का स्नेह सदैव की भांति आगे भी अपेक्षित है.

2 टिप्‍पणियां: