07 अप्रैल 2011

अन्ना के लिए बदल दिया हमने नारा -- माइक्रो पोस्ट


"अन्ना तुम संघर्ष करो,
हम तुम्हारे साथ हैं।"

इस नारे को अन्ना के आन्दोलन के बाद हमने कुछ इस रूप में बदला है

"अन्ना तुम राह दिखाओ,
हम संघर्ष को तैयार हैं।"

3 टिप्‍पणियां:

  1. जब ज़ुल्म-ओ-सितम के कोहेगरां.. रुई की तरह उड़ जायेंगे... हम देखेंगे....

    जवाब देंहटाएं
  2. अन्ना तुम राह दिखाओ,
    हम संघर्ष को तैयार हैं।"

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं समझ चुका हूँ की अब दूर से यह कहने से काम नहीं चलेगा की अन्ना तुम संघर्ष करो हुम तुम्हारे साथ हैं, दुनिया भर के समाचार पत्र पढ़ कर ऐसा लग जरूर रहा है की अन्ना बस लड़ाई जीत गए, सभी बुद्धीमान लोग अच्छी तरह समझ रहे होंगे की जिनके सामने सत्याग्रह किया जा रहा है वे अधिकतर बेहद घाघ एवं धूर्त हैं, आसानी से नहीं मानेंगे, सबको उलझाए रखेंगे, तमाम सारे नियमों का हवाला देंगे, हाँ अगर वे डर रहे हैं तो अन्ना के जिद्दी स्वभाव से की यह वृद्ध व्यक्ति अनशन के कारण कहीं स्वर्गवासी हो गया तो तो हमारे लेने के देने पड़ जायेंगे और बस यही एक कारण दिखता है सफलता का, अन्ना किसी की बात ना सुने, अपनी उचित बात मनवा कर ही दम लें. मैं तो आज ही निकल रहा हूँ दिल्ली के लिए हालांकि मै बहुत शर्मिन्दा हूँ की मैंने यह कदम इतनी देर से क्यों उठाया मैं इसके लिए सारे देशवासियों से अंतरात्मा से क्षमा माँगता हूँ. बस अभी दो ढाई घंटे में दिल्ली पहुँच जाउंगा चाहे कारोबार कितना भी प्रभावित हो.

    जवाब देंहटाएं