18 अगस्त 2008

फोन पर सूचना प्राप्ति

बिहार सरकार ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी लेने के उद्देश्य से कॉल सेंटर की स्थापना की है। इसके मध्यम से दूरभाष संख्या 155311 पर राज्य के किसी भी कोने से कोई व्यक्ति किसी कार्यालय या विभाग के लोक-सूचना अधिकारी से सूचना मांग सकता है। इस दूरभाष के माध्यम से वह व्यक्ति अपील भी दायर कर सकता है।बिहार सरकार का इस सम्बन्ध में नारा है

"सरकार है अब खुली किताब,फोन लगायें पायें जवाब।

(ये जानकारी मेघदूत पोस्टकार्ड पर छपी है, नीतिश कुमार के चित्र के साथ)

1 टिप्पणी: